तालुका विधिक सेवा समिति ने स्कूली बसों का किया निरिक्षण

भीलवाड़ा समाचार 
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आये दिन स्कूली बसों के हो रहे हादसों पर
तालुका विधिक सेवा समिति गुलाबपुरा ने बच्चों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ी पहल की है। तालुका अध्यक्ष विनोद कुमार वाजा (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) गुलाबपुरा के निर्देशन में समिति ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की स्कूल बसों और अन्य वाहनों का व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया है तालुका सचिव सुभाष भामू ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम ने स्कूल वाहनों में कई अनिवार्य सुरक्षा प्रावधानों की जांच की है इनमें फिटनेस प्रमाण पत्र, वैध परमिट चालक का वैध लाइसेंस, फर्स्ट एंड बॉक्स, आग बुझाने वाला यंत्र, स्पीड गवर्नर, आपातकालीन निकास और सीट बेल्ट व्यवस्था शामिल थे, साथ ही बस पर स्कूल का नाम व संपर्क नंबर जैसे महत्वपूर्ण विवरण की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करते हुए निरीक्षण टीम ने यह भी जांचा की बच्चों के साथ परिचालक की अनिवार्य उपस्थित है या नहीं और वाहनों में लगे सीसीटीवी एवं जीपीएस उपकरणों की कार्य स्थिति सही है या नहीं। निरीक्षण अभियान के समापन पर acbeo कृष्णपाल सिंह राठौर, पीएलवी  राजेंद्र जोशी, पैनल अधिवक्ता  कुदरत अली एवं  किशन सिंह एएसआई थाना गुलाबपुरा ने सभी विद्यालय प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह बच्चों की सुरक्षा सुरक्षा से जुड़े सभी विद्यालय प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे बच्चों की सुरक्षा से जुड़े सभी अनिवार्य प्रावधानों का नियमित रूप से पालन सुनिश्चित करें।